Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती शिव कुमारी मोहित राम यादव के आभार रैली में उमड़ा हुजूम

ग्राम पंचायत बुकरामुडा के आश्रित ग्राम कुधारिटार निवासी है सरपंच

सक्ती//
त्रि-स्तरी पंचायत चुनाव 2025 को लेकर 23 फरवरी को हुए मतदान में ग्राम पंचायत बोकरामुडा के आश्रित ग्राम कुधारिटार से सरपंच चुनाव में श्रीमती शिव कुमारी मोहित राम यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की।
बता दें कि ग्राम पंचायत बुकरामुडा सरपंच पद को लेकर श्रीमती शिवकुमारी मोहित राम यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मात देते हुए जीत दर्ज की है सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार किया और ग्राम पंचायत के मतदाताओं से वोट की अपील किया ग्राम पंचायत बोकरामुडा के मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम पंचायत बोकरामुडा सरपंच चुनाव में मतदाताओं के द्वारा वोट डाले गए, जिसमें श्रीमती शिवकुमारी मोहित राम यादव को 336 वोट प्राप्त हुआ तथा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मात देते हुए भारी मतों से परास्त कर दिया।


श्रीमती शिव कुमारी मोहित राम यादव के विजय घोषित होने के पश्चात द्वितीय दिवस ग्राम भ्रमण आभार रैली निकालकर पूरे गांव में अबीर-गुलाल के साथ प्रसाद वितरण करते हुए भ्रमण किया गया। ग्राम पंचायत बोकरमुडा सहित आसपास के आश्रित ग्रामों एवं वार्डों के घर-घर में जाकर नवनिर्वाचित सरपंच तथा उनके समर्थकों ने आभार रैली के साथ आशीर्वाद लिया। इस दौरान जगह-जगह पर नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती शिव कुमारी मोहित राम यादव का आरती उतार कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती शिव कुमारी मोहित राम यादव ने ग्राम पंचायत के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं आप लोगों के सहयोग से पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते हुए ग्राम पंचायत बोकरमुडा को विकास की ओर ले जाएंगे, आप लोगों के सहयोग और आशीर्वाद को कभी टूटने नहीं देंगे, ग्राम पंचायत बोकरामुडा को एक मॉडल ग्राम पंचायत बनाएंगे, यह जीत मेरी नहीं ग्राम पंचायत के जनता की जीत है कहते हुए सभीजनों से आशीर्वाद ली उक्त आभार रैली ग्राम कुधारिटार नहर पारा, छोटेपारा, बड़ेपारा सहित ग्राम पंचायत के अनेक वार्डों में भ्रमण किया। इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती शिव कुमारी मोहित राम यादव के साथ उनके समर्थकों कुमार सिंह, गोरेलाल, लाल सिंह, अमर सिंह, बट्टू लाल, ओमकार सिंह, कार्तिक राम, मुकेश, दिलहरण, साहिल सहित गांव के युवाजन, गणमान्य नागरिक सहित महिला, पुरुष और ग्राम के गणमान्य नागरिक आदि शामिल रहे ।

Popular Articles