BSF के जवानों ने सरेआम युवती के साथ की छेड़खानी
बीएसएफ के एक जवान और ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला सुपेला थाना क्षेत्र का
भिलाई//
इस्पात नगरी भिलाई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां BSF के दो जवानों ने शराब के नशे में एक लड़की से छेड़खानी की हैं। दोनों जवान नकली पुलिस अधिकारी बनकर शनिवार शाम एक लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे थे, तभी NSUI के कार्यकर्ताओं ने देख लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पूरा मामला सुपेला थाना इलाके का है।
पुलिस के मुताबिक दोनों BSF जवान का कांकेर जिले में पदस्थ है और कार्यालय के काम से भिलाई आए। जिस गाड़ी में वो लोग पुलिस लिखवाकर और नीली बत्ती लगाकर घूम रहे थे, वो किराये की है। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है। वही बीएसएफ के एक जवान और ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक बीएसएफ का दूसरा जवान फरार है।
एक प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि वह देर शाम पार्क में घूमने आया था। उसने देखा कि दो आदमी एक लड़की को पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे थे। जब वो लड़की को बचाने आया तो देखा की जवान शराब के नशे में हैं। उन जवानों ने उसे युवक को भी धमकाया जिसके बाद उसने अपने अन्य साथियों को बुलाया और पुलिस को इसकी खबर दी और तब वहां ट्रैफिक पुलिस की टीम पहुंची जिसके बाद पूरा मामला सुपेला थाना को सुपुर्द किया गया।