- जनवरी में पाली-तानाखार तो फरवरी में रामपुर में होगा विशाल हिंदू महा सम्मेलन
भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में होगा आयोजन
विधानसभा चुनाव में हार वाले क्षेत्र में हिंदूत्व के जरिए लोगों को भाजपा से जोड़ने का होगा प्रयास
रायपुर ।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा संगठन ने तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों की हार हुई उनपर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पाली-तानाखार व रामपुर विधानसभा क्षेत्र है जहां पर भाजपा के प्रत्याशी क्रमश: रामदयाल उइके व ननकीराम कंवर काफी अंतर से चुनाव हार गए थे। दोनों सीट पर जो वोटों के अंतर को जो गड्ढा हुआ है उसे पाटकर लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय करने के लिए भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने तैयारी शुरू कर दी है। उनका हिंदूत्व के जरिए लोगों को भाजपा से जोड़ने का प्रयास होगा।
इसी कड़ी में अगामी दिनों में पाली-तानाखार व रामपुर विधानसभा क्षेत्र विशाल हिंदू महा सम्मेलन आयोजित है। प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के समर्थक बजरंग फरमानिया ने बताया कि श्री जूदेव के नेतृत्व में इसी माह पाली-तानाखार व फरवरी में रामपुर में विशाल हिंदू महा सम्मेलन होगा। जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम बहुत बड़े स्तर पर होगा जिसके लिए हिंदूवादी संगठन व प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के समर्थक जुट गए हैं। उनके मुताबिक कोरबा लोकसभा अनुसूचित क्षेत्र में आता है जहां कांग्रेस शासनकाल के 5 वर्षो में बड़ी तेजी से धर्मांतरण कर हिंदू परिवारों को दूसरे धर्म में शामिल किया गया है। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव धर्मांतरण के कुचक्र को तोड़कर ऐसे सभी परिवार की सनातन धर्म में वापसी के लिए प्रयासरत है, इसलिए वे कोरबा लोकसभा क्षेत्र पर विशेष जोर दे रहे हैं।