नारायणपुर । जिले में बीते सोमवार को कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तीन आरोपियों को दुर्ग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर में कांग्रेस के नेता विक्रम बैस की हत्या के आरोपी दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर इलाके में छुपे थे।
नारायणपुर पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई है। तो भिलाई के हॉस्पिटल सेक्टर के एक मकान में दबिश दी गई। पुलिस टीम ने वहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में और भी आरोपियों को अन्य जिले से गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो आरोपियों विश्वजीत नाग और जसप्रीत सिंह जस्सी को पुलिस ने बिलासपुर के पाराघाट टोलप्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों को लेकर पुलिस नारायणपुर रवाना हो गई है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में अब तक 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
नारायणपुर पुलिस ने बुधवार सुबह दुर्ग क्राइम टीम की मदद से टाउनशिप एरिया के सेक्टर-9 और सेक्टर-7 में छापा मारा था। जहां से उन्होंने 3 युवकों को अपनी हिरासत में लिया है। जिनमें संजीव सिंह, सैमुएल और राजीव रंजन शामिल हैं। इनमें सैमुएल वर्ष 2021 में बैंक डकैती के मामले में जेल भी जा चुका है। इस वारदात में 8 लोगों के शामिल होने की आशंका है।कांग्रेस नेता विक्रम बैस हत्याकांड मामले में पुलिस ने प्रदेश के 6 जिलों में छापेमारी की है। जिनमें नारायणपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, जगदलपुर, कोंडागांव और दुर्ग शामिल है।
एसपी ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि, नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या के मामले में वहां की पुलिस ने हमसे संपर्क किया था। जिसके बाद हमारी टीम ने आरोपियों को पकड़ने में उनका सहयोग किया। तीनों आरोपी भिलाई क्षेत्र से पकड़े गए हैं और आरोपियों को नारायणपुर पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है। अब आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।
बता दें कि नारायणपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस नेता विक्रम बैस को सोमवार को गोली मारी गई, जिसके बाद विक्रम की मौत हो गई है। हत्या नारायणपुर बखरुपारा में अज्ञात हमलावरों ने की थी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने विक्रम बैस को तीन गोली मारी, जिसमें एक गोली विक्रम बैस के सिर में, दूसरी उनके पेट में और तीसरी गोली सीने में लगी थी।