अडानी समूह की पहल : ग्रामो में फैल रहा उजियारा

0
36

अब तक 50 से अधिक स्थानों पर लगी सौर स्ट्रीट लाइट

कोरबा //
कोरबा-चांपा मार्ग में स्थापित लैंको पावर प्लांट को अडानी समूह द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद क्षेत्रीय विकास को लेकर नए प्रयास शुरू हो गए हैं। कंपनी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत कोरबा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सौर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं।
इस कड़ी में अब तक ग्राम पंचायत संडैल, ढनढनी, खोंडल, पताढ़ी एवं पहंदा जैसे ग्रामो में कुल 50 से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइटें स्थापित की जा चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले जहां शाम होते ही पूरा ग्राम अंधेरे में डूब जाता था, अब वहां उजाला ही उजाला नजर आता है। स्थानीय निवासी ने बताया की “कल तक जहां अंधेरा पसरा रहता था, आज सौर स्ट्रीट लाइटें लगने से गांव रोशन हो गया है। बच्चों का आना-जाना सुरक्षित हो गया है और लोगों की दिनचर्या में भी सुधार आया है। अडानी समूह की इस पहल से न केवल ग्रामो में सुरक्षा बढ़ी है बल्कि लोगों में जागरूकता और भरोसा भी पैदा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए इस प्रकार की योजनाएं मील का पत्थर साबित हो सकती हैं।