Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पत्नी को ढूंढते-ढूंढते थक गया पति, तभी सामने आया अश्लील वीडियो और… पीड़ित ने एसपी को लगाई गुहार

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में साइबर अपराध का हैरान कर देने वाल मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ साइबर ठगों ने वीडियो कॉल पर बात की। उसके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और कई बार पैसे ऐंठ लिए। फिर से पैसों की डिमांड पूरी न होने पर महिला को प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद वो लापता हो गई। पति ने बताया कि उसकी पत्नी ठगों के चंगुल में है। फोन के माध्यम से बदमाशों ने महिला को वापस छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये मांगे हैं। पीड़ित पति ने एसपी बृजेश श्रीवास्तव को शिकायत पत्र दिया है।

मोबाइल में महिला के अश्लील वीडियो

पिंडरा सहाबनपुर के रहने वाले जाहिद अली की 20 साल पहले आबिदा के साथ शादी हुई थी। दोनों दो बच्चों के माता-पिता है। जाहिद ने बताया कि आबिदा के फोन पर कई कॉल आते थे, जब उससे मामले की जानकारी हुई तो मोबइल छीन लिया। इसके बाद फोन चेक करने पर पत्नी के कई अश्लील वीडियो मिले।

पैसे चोरी कर बदमाशों देती थी महिला

बदमाशों ने वीडियो बनकार महिला को ब्लैकमेल किया। जाहिद अली ने कहा कि मेरी पत्नी लाखों रुपये उन जलसाजों को दिए। महिला 15 दिन पहले बिना बताएं कहीं चली गई। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिली तो पति ने गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया।

तीन लाख रुपये लेकर आओ और ले जाओ

पति को शक है कि उसकी पत्नी ठगों के कब्जे में है, क्योंकि जब उसने अज्ञात नंबरों पर फोन किया जिनसे महिला बातचीत करती थी तो उन लोगों ने धमकी दी। बदमाशों ने तीन लाख के बदले महिला को छोड़ने की बात कही। जाहिद ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में साइबर सेल एसओजी की टीम गठित कर दी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर महिला को मुक्त कराया जाएगा।

दहेज में नहीं मिली कार को विवाहिता को पिला दिया जहर

एक महिला ने दहेज में कार न मिलने पर ससुराल वालों पर जहर पिलाने का आरोप लगया है। पीड़िता विजयनगर थानाक्षेत्र की रहने वाली है। इतना ही नहीं, उसके पति पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप भी लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसका निकाह अर्थला निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद से ससुराल वालों ने दहेज में 7 लाख रुपये और कार की डिमांड शुरू कर दी। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले मारपीट करने लगे। महिला ने कहा, ससुरालवालों ने उसे मार डालने के लिए जहर पिला दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles