Monday, May 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

समूह की महिलाओं का किसान उत्पादक संगठन क़े रूप में होगा गठन

बलौदाबाजार। भारत सरकार की केंद्रीय को-आपरेटिव नाफेड क़े माध्यम से जिले में  साथी बाजार स्थापित किया जाएगा। साथी बाजार  बनाने के लिए  भाटापारा में स्थल चयन प्रस्तावित है।इसके संचालन के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं का किसान उत्पादक कंपनी के रूप में गठन होगा। इसका गठन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से होगा।

साथी बाजार स्थापना के सम्बन्ध में बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। बैठक में क़ृषि महाविद्यालय भाटापारा क़े अधिष्ठाता डॉ एच.एल. सोनबोइर, क़ृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा क़े वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अंगद सिंह राजपूत, उप संचालक क़ृषि  दीपक कुमार नायक, फीफा क़े राष्ट्रीय समन्वयक मनीष शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने स्थानीय मांग क़े अनुरूप एफपीओ का चयन, स्थल चयन तथा राष्ट्रीय स्तर क़े संस्थानों से उपयुक्तता क़े सम्बन्ध में अध्ययन रिपोर्ट प्राप्त करने कहा। उन्होंने कहा कि साथी बाजार में क़ृषि एवं औद्योगिक उत्पादों को स्थानीय स्तर पर बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा।बताया गया कि चैंबर आफ कामर्स एवं कैट की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी।साथी बाजार में माडर्न रिटेल आउटलेट, फूड कोर्ट, एंटरटेनमेंट जोन, एग्रीमाल, कृषि सहायता केंद्र, माइक्रो फाइनेंस, इंश्योरेंस सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, दराज बाजार, ब्यूटीपार्लर, टेली मेडिसिन सेंटर, डेयरी फेडरेशन, प्याज संग्रहण यूनिट, कोल्ड स्टोरेज मिनी थियेटर, स्थानीय उद्यम तथा अन्य उद्यम भी खोले जाएंगे।

Popular Articles