बेटी का शव सुरक्षित रखने बर्फ खरीदने गली-गली घूमा पिता, पाॅलीथिन में बर्फ के साथ शव रखकर अस्पताल में ही रात गुजारी
हटा। हटा के सिविल अस्पताल में शुक्रवार रात ऐसी तस्वीर सामने आई जो राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को ठेंगा दिखाते हुए विचलित करने वाली है। इसमें एक लाचार एवं दुखी पिता को अपनी बेटी के शव की सुरक्षा के लिए हटा नगर से बर्फ खरीदने गली-गली घूमना पड़ा और फिर पाॅलीथिन में बर्फ के साथ शव रखकर […]
हटा। हटा के सिविल अस्पताल में शुक्रवार रात ऐसी तस्वीर सामने आई जो राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को ठेंगा दिखाते हुए विचलित करने वाली है। इसमें एक लाचार एवं दुखी पिता को अपनी बेटी के शव की सुरक्षा के लिए हटा नगर से बर्फ खरीदने गली-गली घूमना पड़ा और फिर पाॅलीथिन में बर्फ के साथ शव रखकर अस्पताल में ही रात गुजारने को मजबूर होना पड़ा और उसे यह त्रासदी तब तक झेलना पड़ी जब तक उसकी बिटिया के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो गया।

अस्पताल के उपस्थित कर्मियों ने इस लाचार पिता से मुंह मोड़ लिया, अब पिता लगड़ा आदिवासी के सामने गर्मी के दिनों में बेटी के शव की सुरक्षा चुनौती थी उसे अस्पताल में उपस्थित लोगों ने सलाह दी कि वह पाॅलिथीन में बर्फ रखकर बेटी के शव की सुरक्षा कर सकता है।वह बाजार पहुंचा घण्टों नगर की गलियों में घूम-घूम कर पता किया फिर पाॅलीथिन और बर्फ की उपलब्ध कुल्फी खरीदकर अस्पताल में शव को रख दिया और सारी रात जमीन पर रखे शव के पास बैठा रहा। यह तस्वीर जिसने भी देखी वह सरकारी सिस्टम को कोसता नजर आया।
About The Author
