दूल्हे को देख खुद को नहीं रोक पाई दुल्हन और कर दी ऐसी हरकत
Internet Desk : सोशल मीडिया पर अक्सर शादी फंक्शन से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. यूं तो आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री बेहद खास होती है, लेकिन अगर दूल्हा-दुल्हन अपने अंदाज से सबको चौंका दे, तो वह पल और भी ज्यादा यादगार बन जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की धमाकेदार एंट्री ने पूरी महफिल ही लूट ली.
वायरल हो रहे इस दिल खुश कर देने वाले वीडियो में दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ मराठी गाने “आली ठुमकत नार लचकत मान मुरडत हिरव्या रानी” पर शानदार डांस करते हुए एंट्री (Bride Entry Viral Video) लेती नजर आ रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
यूं तो शादी के हर फंक्शन को खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी तरह-तरह के सरप्राइज प्लान करते हैं, लेकिन इस बार दुल्हन ने अपनी दमदार डांस परफॉर्मेंस से एंट्री को यादगार बना दिया और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जैसे ही पारंपरिक लाल जोड़े में सजी इस दुल्हन ने स्टेज पर कदम रखा, लोगों की निगाहें उसी पर टिक गईं. दुल्हन के ग्रेसफुल डांस (Wedding Dance Viral) मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
वीडियो ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है. लोग इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. वायरल हो रहा शादी का यह वीडियो सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में ट्रेंड कर रहा है. जहां कुछ लोग इसे रीशेयर कर रहे हैं, तो कुछ दुल्हन के एनर्जीफुल डांस की भर-भर के तारीफ कर रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, “ऐसी एंट्री तो हर दुल्हन को लेनी चाहिए, जबरदस्त एनर्जी.” दूसरे यूजर ने लिखा, “मराठी गाने पर इतनी खूबसूरत एंट्री देखकर दिल खुश हो गया.”