Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जिले में 18018 पीएम आवास के हितग्राहियों के खातों में जारी हुए प्रथम किस्त की राशि 40,000 रुपए

सूरजपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत केंद्र सरकार से वित्त वर्ष 2024- 25 में राज्य को वृहद पैमाने पर  8,46,931 नए आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त है। इस तारतम्य में जिला सूरजपुर को 27839 मकान बनाने का लक्ष्य प्राप्त है। 

कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश एवम् सीईओ जिला पंचायत कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में राज्य से लक्ष्य प्राप्त होते ही, इनके पंजीयन, टैगिंग तथा स्वीकृति का कार्य निरंतर जारी है। 19546 आवासों की स्वीकृति का कार्य पूर्ण हो चूका है, इसमें से 18018 हितग्राहियों के खातों में 40,000-40,000 की दर से राशि आज हस्तांतरित हो गई है। इसकी मैसेज भी हितग्राही के मोबाइल पर आ रही है, इसके अतिरिक्त पासबुक की एंट्री कराकर राशि आने का स्टेटस पता कर सकते है। इसमें जनपद पंचायत भैयाथान में 4229, ओड़गी में 4171, प्रतापपुर में 106, प्रेमनगर में 3175, रामानुजनगर में 1183 तथा सूरजपुर में 5154 के खातों में राशि गई है। लक्ष्य के विरुद्ध शेष बचे हितग्राहियों के स्वीकृति तथा राशि जारी करने का कार्य अनवरत जारी है। 

सभी हितग्राही से अपील है कि जिनके खातों में राशि गई है वे अपने सेक्टर के तकनीकी सहायक से समन्वय कर जहां पर टैगिंग कराई है वहीं पर लेआउट का कार्य तथा आवश्यकतानुसार सामग्री क्रय कर लें। जैसे ही आप प्रथम किस्त का काम पूर्ण करेंगे तत्काल अगली किस्त 60,000 प्रदाय कर दी जाएगी। किसी के बहकावे में आकर राशि दूसरो को या अन्य कार्यों में खर्च ना करें, इस राशि से आपको केवल आवास का कार्य ही कराना है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles