Monday, April 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हसदेव नदी में डूबा टेलीकॉम इंजीनियर

कोरबा/
जिले के हसदेव नदी में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा एक युवक पानी के गहराई में डूब गया, जिसका 3 दिन से कुछ पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन कर रही है। वहीं बिलासपुर से स्पेशल टीम को बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। मृतक आदर्श सिंह मूलतः उत्तरप्रदेश के सुल्लतानपुर का निवासी था। आदर्श निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी में टावर इन्स्टॉलेशन से संबंधित कामकाज में लगा हुआ था। चाम्पा में अस्थाई रूप से निवासरत इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर आदर्श पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में सेवाएं दे रहा था। मंगलवार को वो अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने चिचोली देवरमाल में हसदेव नदी के टापू आया था। जहां पानी में उतरने के दौरान आदर्श भंवर में फंसने के बाद लापता हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और और युवक की तलाश शुरू की गई जहां युवक का कुछ पता नहीं चल सका। आज तीसरे दिन युवक की तलाश लगातार जारी है।

Popular Articles