Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

झाड़ू लगाने से इंकार करने पर शिक्षिका ने छात्र को पीटा, बीडीओ बोलीं-यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं

जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला गनियारी में शिक्षक ने सातवीं कक्षा के छात्र के साथ बेहरमी मारपीट का मामला समाने आया है। दरअसल गनयारी में अतिथि शिक्षक देवती बर्मन ने बुधवार को सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र हिमांशु पाण्डे से कक्षा में झाड़ू लगाने को कहा था। छात्र ने झाड़ू लगाने से इंकार किया तो अतिथि शिक्षक देवती बर्मन आग बबूला हो गई और लाठी डंडे से छात्र को बेरहमी से पीट दिया।

छात्र रोते हुए शाला से घर लौट आया और अपने माता-पिता से बताया की मेडम के कहने पर झाड़ू नहीं लगाया तो मेडम ने लाठी से मारा है। छात्र के बायां हाथ की हथेली और पीठ में चोट आईं हैं। पिता ने बच्चे को साथ में लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। छात्र की पीड़ा को देखकर पिता ने शासकीय माध्यमिक शाला गनयारी के प्रभारी लखन बागरी को फोन के माध्यम के अवगत कराते हुए बताया गया कि अतिथि शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा है। जिसका मामला संज्ञान में है।

वहीं इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी संयुक्ता उइके ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles