मोबाइल, लैपटॉप सहित लाखों का मिला हिसाब किताब
ग्वालियर I
ग्वालियर में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होते ही एक बार फिर सटोरिए सक्रिय हो गए हैं और पुलिस इन सैटरडे पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते सिरोल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टी-20 वर्ल्ड कप के मैच पर सट्टा लगवाते चार सटोरियों को एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को मोबाइल लैपटॉप सहित लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब किताब भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सभी सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस को अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ करने पर इस रैकेट में और भी नाम सामने आ सकते हैं।
ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट पर पुलिस ने गुरुवार की देररात छापामार कार्यवाही की है। पुलिस को महादेव ऐप पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने की जानकारी मिली थी। सूचना की तस्दीक के लिए सीएसपी अशोक जादौन के नेतृत्व में पुलिस पार्टी बनाकर फ्लैट पर भेजा गया था। पुलिस ने जब फ्लैट पर छापामार कार्यवाही की तो मौके पर फ्लैट के अन्दर चार सटोरिए टी-20 वर्ल्ड कप मैच पर सट्टा लगवाते हुए मिले जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके पास से 7 मोबाइल फोन एवं 2 लैपटॉप जप्त किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल एवं लैपटॉप पर लगभग 12 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इसकी लिंक जानने की कोशिश में जुटी हुई है।
पूछताछ करने पर पकड़े गए सटोरियों की पहचान कदीर खान पुत्र असलम खान निवासी बंसीपुर मुरार, राज जाटव पुत्र महेंद्र सिंह निवासी हाथीखाना मुरार, राघव तोमर पुत्र श्यामवीर तोमर निवासी पंजाबी का पुरा महाराजपुरा एवं शंकर कुशवाहा पुत्र डोंगर कुशवाह निवासी लाल टिपारा। पकड़े गए सभी अधिकांश युवा है, और इनकी उम्र 18 से 28 साल के बीच है।
सीएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि एक फ्लैट में सट्टा सिलवाने की सूचना मिली थी, सूचना मिलने पर पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया था। जहां चार सटोरिए ऑनलाइन सट्टा लगवाते हुए मिले हैं, उनके पास से मोबाइल, लैपटॉप और कुछ सट्टे का हिसाब किताब मिला है। पकड़े गए सटोरिए कबड्डी,फुटबॉल और मैच पर सट्टा लगवाते थे, स्टोरी रेड्डी अन्ना साइट पर सट्टा लगवाते थे। फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।