Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

15 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान

राजनांदगांव । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में जल संरक्षण, स्वच्छता, नेशनल हाईवे तथा अन्य सड़कों पर पशु विचरण एवं समुदाय से संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा-परिचर्चा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त नगर पालिक निगम अभिषेक गुप्ता, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, पशु चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि, जनपद पंचायतों के सीईओ सहित स्थानीय उद्योगों के उद्योगपति, होटल एवं ढाबा संचालक, गौ सेवा समिति के सदस्य, निजी स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि 15 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने सभी को अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने कहा है, इसे जन-अभियान के रूप में मनाने हेतु सभी से अपील की तथा सामूहिक भागीदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि होटलों एवं ढाबा से निकलने वाले कचरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर विचरण करने वाले घुमंतु पशुओं का जमवाड़ा रहता है, जिससे आये दिन जनहानि की शिकायत मिलते रहती है। उन्होंने होटल एवं ढाबा संचालकों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने कहा। होटल एवं ढाबा संस्थान से निकलने वाली सूखे कचरे का व्यवस्थापन ग्राम पंचायत में नियुक्त स्वच्छता दीदी के माध्यम से कराया जाएगा, इसके लिये सभी को ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव से समन्वय स्थापित कर यह कार्य करना होगा। गीला कचरा की विस्थापन की व्यवस्था स्वयं द्वारा निर्मित सोख्ता गड्डे का निर्माण कर करना होगा। बैठक में 15 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2024 तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान में सभी प्रतिनिधियों से श्रमदान कर स्वच्छता की दिशा में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। बैठक में नेशनल हाईवे एवं अन्य सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं को रोक लगाने हेतु सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से सुझाव लिये गये। सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने होटल-ढाबा संचालक, निजी स्कूल के संचालक, उद्योगो के संचालक आपस में ग्रुप तैयार कर चिन्हांकित क्षेत्र में विचरण करने वाले पशुओं के आश्रय एवं चारा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया। इस पर सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने सहमति व्यक्त करते हुये आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में इस कार्य के लिए सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव को नोडल अधिकारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles