Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

स्वच्छता ही सेवा अभियान : पहला ही दिन स्थानीय साप्ताहिक बाजार परिसर का किया गया साफ सफाई

सूरजपुर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता के तहत पहला ही दिन स्थानीय साप्ताहिक बाजार परिसर की साफ सफाई करते हुए बाजार परिसर से प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया गया। 

इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा की स्वच्छता हमारे स्वभाव और संस्कार का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। अपने दैनिक जीवन सहित हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में स्वच्छता को अपनाते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से सिंगल यूज प्लास्टिक सहित संपूर्ण स्वच्छता ही सेवा अभियान के विषय में लोगों को जागरूक करते हुए इस स्वच्छता अभियान से जन समुदाय को ज्यादा से ज्यादा जोड़ते हुए इसे सफल बनाने में सक्रिय योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो स्वयंसेवक कुमारी राखी, सुषमा, गीता, कौशल्या, पार्वती, मुकेश, सरिता, माया, चंपा, चवन्ति, सीता, सुमेधा, खुशबू सहित अन्य स्वयंसेवक सक्रिय रहे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles