जल संसाधन विभाग के कार्यपालन इंजीनियर की संदिग्ध मौत

कोरबा छत्तीसगढ़

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में जल संसाधान विभाग के कार्यपालन इंजीनियर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई गई है।

जानकारी के मुताबिक, मानिकपुर चौकी क्षेत्र के घंटाघर के पास पावर हाईट्स के मून ब्लॉक निवासी राजेश धवनकर जल संसाधन विभाग में एग्जीक्यूटिव इंजीनयर थे। उन्हें गुरुवार देर शाम इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया था।

सिर और सीने पर मिले चोट के निशान

अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके सिर और सीने पर चोट के निशान मिले हैं। मामला संदिग्ध लगने पर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

पूछताछ में अलग-अलग बातें सामने आईं

पुलिस अफसरों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ में अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। इसके चलते मामला संदिग्ध हो गया है। पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।