EOW के छापे में निलंबित राजस्व अधिकारी निकला करोड़पति

0
82

आभूषण और बैंक खातों की जांच कर रहे अधिकारी

इंदौर।
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में निलंबित राजस्व अधिकारी राजेश परमार के घर EOW की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। निगम से सस्पेंड ARO राजेश परमार के आय से अधिक संपति के मामले में तीन ठिकानों पर EOW ने कार्रवाई की गई जिसमें अब बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि, अनियमितता के चलते कुछ दिन पहले ही नगर निगम से ARO राजेश परमार सस्पेंड हुए थे। वहीं, आज उनके अवास पर छापा मारा गया है। इंदौर के आवास कॉलोनी में मुख्य कार्रवाई चल रही है। EOW के छापे में निलंबित राजस्व अधिकारी राजेश परमार करोड़पति निकला। जी हां जांच में राजेश और उसके परिजनों की संपत्ति सामने आई।
बिजलपुर इंदौर में दो मंजिला मकान ( 2600 वर्ग फीट ), संचार नगर में फ्लैट, संपत ग्रीन में 1600 वर्ग फीट भूखंड, श्रीजी वैली में फ्लैट, पिपलिहाना में विकसित कॉलोनी उदय नगर में एक भूखंड, खुशबू विला में फ्लैट और सैटेलाइट वैली इंदौर में भी फ्लैट होने की खबर है। आभूषण, बैंक खातों और नगद से संबंधित सर्च अभी भी जारी है। कार्रवाई के दौरान और अधिक संपत्ति मिलने की संभावना है।