Saturday, April 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

KORBA:कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत

कोरबा।
जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रजगामार चौकी क्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में कोयला कारोबारी अनिल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए सनसनी फैला दी है। उनका आरोप है कि अनिल की मौत से पहले कुछ लोगों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिसके चलते उनकी जान चली गई। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
बता दें कि अनिल यादव जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी थे, कोयला व्यापार से जुड़े हुए थे। परिजनों का कहना है कि घटना से पहले अनिल के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने विवाद किया और फिर उनकी पिटाई की। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने अभी तक मौत के सटीक कारणों की पुष्टि नहीं की है। घटना की जानकारी मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि अनिल की मौत स्वाभाविक थी या इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश थी। पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

Popular Articles