Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, साइबर सुरक्षा पर उठे सवाल

नई दिल्ली । भारत के सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया, जिससे साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हैकर्स ने चैनल पर अनधिकृत गतिविधियां कीं, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए चैनल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने घटना की जानकारी मिलते ही चैनल को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हैकिंग के पीछे किसका हाथ है और इस हमले का मकसद क्या था।

इस घटना ने देश के सर्वोच्च न्यायालय जैसी महत्वपूर्ण संस्था की डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से न केवल संस्थाओं की प्रतिष्ठा प्रभावित होती है, बल्कि इससे संवेदनशील जानकारियों के लीक होने का भी खतरा रहता है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles