मतगणना के लिए सुपरवाईजर, सहायक-माइक्रो आब्जर्वर को मिला प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ जगदलपुर

जगदलपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना कार्य के लिए शुक्रवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में गणना सुपरवाईजर, सहायकों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. की मौजूदगी में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी युवा मतगणना कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से त्रुटिरहित मतगणना दायित्व को निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण को व्यावहारिक रूप देने मतगणना के प्रत्येक प्रक्रिया को अभ्यास करवाकर भी समझाया गया। वहीं मतगणना हेतु कंट्रोल यूनिट का हेंडआन भी करवाया गया।

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन दायित्व में मतगणना कार्य भी महत्वपूर्ण है इस दायित्व को शिद्दत से करने के लिए गहन प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी है। प्रशिक्षण में बताए गए नियमों एवं निर्देशों को गंभीरतापूर्वक समझें और प्रत्येक बारिकी को सीखें, ताकि अपने निर्धारित दायित्वों को पूरी तत्परता से निर्वहन कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान महिला कर्मचारियों से मतगणना कार्य करवाया गया, जिसे पूरे प्रदेश में सराहना मिली थी। अब लोकसभा निर्वाचन के तहत नवाचार करते हुए युवा कर्मचारियों को मतगणना का दायित्व सौंपा गया है। जिसमें 50 प्रतिशत महिला तथा 50 प्रतिशत पुरुष युवा कर्मचारी शामिल रहेंगे। उन्होंने युवा कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने सहित उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतगणना जैसे महत्वपूर्ण दायित्व को निभाने का जो अवसर मिला है उसे बेहतर ढंग से करने के लिए भागीदारी निभाएं, ताकि प्रदेश और देश के युवाओं के बीच निर्वाचन कार्य को जिम्मेदारी के साथ करने का प्रेरक सन्देश जाए।

ज्ञातव्य है कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट के ईव्हीएम मतों की गणना 14-14 टेबल में किये जायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना के लिए उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए गए। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, इव्हीएम से मतगणना की प्रक्रिया, मतगणना व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के पालन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। वहीं मतगणना दलों के प्रत्येक शंकाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा, एआरओ सुब्रत प्रधान, एआर राणा एवं भरत कौशिक सहित मास्टर्स ट्रेनर्स मौजूद रहे।