समर कैंप : बच्चों को कराया संजय निकुंज का भ्रमण

राष्ट्रीय

डिण्डोरी । संस्कार समर कैंप के तहत 58 बच्चों को संजय निकुंज डिंडोरी का भ्रमण कराया गया। बच्चों को पौधरोपण का महत्व और पौधरोपण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। समर कैंप में बच्चों को प्रति “सेटरडे फंडे और संडे मूवी डे” के तहत महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कराना, शिक्षाप्रद मूवी दिखाना जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल की गई है। जिससे बच्चों को मनोरंजन के साथ साथ अच्छी शिक्षा और खेल गतिविधियों, पर्यावरण संरक्षण के कार्य जैसी नेक कार्यों के प्रति जागरूक की जा रही है। सभी बच्चे उत्साहपूर्वक इन गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। समर कैंप के तहत उक्त शिविर प्रबंध समिति के सदस्यों में बीआरसी अरुण चौबे, आराधना पचौरी, अभिषेक बंसल सहित बागवानी के कर्मचारी उपस्थित रहे। बच्चों को बागवानी की जानकारी प्रदान करते हुए पेड़ पौधों के महत्व बताये गए और बताया गया कि पर्यावरण मानव के लिए किस प्रकार उपयोगी है।