छात्रों ने सीखा- खुद को आत्मनिर्भर कैसे बनाए

छत्तीसगढ़ बेमेतरा

बेमेतरा । रवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय ढोलिया बेमेतरा के 60 छात्रों ने आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, संयुक्त जिला कार्यालय, बेमेतरा रविवार को एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएमएफएमई के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करना है।  वे बैंकों के माध्यम से ऋण पर अनुदान 35 % अधिकतम अनुदान रूपए 10 लाख तक का लाभ उठाकर अपना उद्यम स्थापित करना तथा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में कार्यरत उद्यमी और खाद्य प्रसंस्करण उद्यम शुरू करने के इच्छुक लोग इस योजना के तहत नामांकन आवेदन प्रस्तुत करना व अन्य सुविधाएं जैसे प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता, ब्रांडिंग और मार्केटिंग में सहायता आदि के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही साथ जिला के अधिकारियों ने भारत सरकार द्वारा संचालित अन्य योजना के बारे में, बैंक के अधिकारियों द्वारा इन योजनाओं में मिलने वाले सब्सिडी, ब्याज आदि के बारे में बताया।

इस कार्यशाला में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बेमेतरा के महाप्रबंधक बी आर निकुंज, प्रबंधक कपिल सिंह कुशवाहा, कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ.जितेंद्र कुमार जोशी, पीएमएफएमई सेल से भूषण किंचक विभिन्न बैंकों के प्रबंधक और कृषि महाविद्यालय से डॉ. नूतन सिंह उपस्थिति थे।