Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर विरोध में छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन

रायगढ़ । नाम बड़े दर्शन छोटे वाले कहावत को जिले के सबसे बड़े सरकारी उच्च शिक्षा के लिए प्रसिद्ध शासकीय किरोड़ीमल कला और वाणिज्य महाविद्यालय ( डिग्री कालेज) हैं। यह इसी कहावत को चितार्थ कर रहा है। छात्रों ने प्रोफेसर तथा अन्य मूलभूत समस्याओं को देखते हुए आंदोलन का आगाज एबीवीपी के बैनर तले करते हुए मोर्चा खोल दिए।

डिग्री का कालेज से आक्रोश रैली निकाली और कलेक्ट्रेट जाकर हल्लाबोल किया। यही नहीं, छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के निदान के लिए गुहार भी लगाई। जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय होने के बावजूद डिग्री कालेज में विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान नहीं की जा रही है।, लेकिन पिछले 1.5 महीनों से महाविद्यालय में बीसीए की एक भी क्लास नहीं ली गई, क्योंकि कालेज में बीएसी के एक भी शिक्षक ही नहीं हैं और ना ही नई शिक्षा नीति में शुरू हुए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करवायी जाती है। ‘

पानी भर जाता है एवं टाइल्स होने की वजह से अक्सर सभी फ़र्श पर फिसल कर गिर जाते हैं। वहीं पिछले ही वर्ष कालेज में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया परंतु नये पाठ्यक्रम की एक भी कोर्स वहां उपलब्ध नहीं हैं। शौचालय में ना पानी आता है ना ही सफ़ाई। ख़ासकर छात्राओं के शौचालय के गेट तक टूट चुके है जिससे कोई भी छात्रा वहां जाने पर सहज महसूस नहीं करतीं।विद्यार्थियों ने कई बार प्राचार्य के समक्ष अपनी परेशानियों को रखा पर कालेज के पास फंड नहीं है कह कर प्राचार्य हमेशा अपना पलड़ा झाड़ लिया करती हैं। नतीजतन आज विधार्थियों ने कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री ने नाम पर ज्ञापन सौपा। इस दौरान कलेक्टर परिसर के बाहर छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सड़क पर बैठते हुए धरना प्रदर्शन किए और जमकर नारेबाजी कर कालेज प्रबंधन तथा उच्च शिक्षा विभाग के खिलाफ लगाए है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles