मामला – मोबाइल को लेकर विवाद का
धमतरी (खासखबर डॉट न्यूज़ )।
स्कूल में मोबाइल लेकर नहीं आने एक छात्र को समझाइश देना दो शिक्षकों पर भारी पड़ गया है। स्कूल की छुट्टी के बाद गुस्साए छात्र ने शिक्षक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है। बीच बचाव करने वाले शिक्षक पर भी छात्र ने जानलेवा हमला किया है। बहरहाल एक शिक्षक की हालत गंभीर है। चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से भय का माहौल बना हुआ है। हमलावार छात्र घटना के बाद से फरार है।
स्कूल में मोबाइल लेकर आना और पढ़ाई के दौरान क्लास रूम में मोबाइल देखते रहना, अपने साथ साथी छात्रों की पढ़ाई में लगातार पढ़ रहे व्यवधान को देखते हुए शिक्षक ने 11 वीं कक्षा के छात्र को कल से स्कूल में मोबाइल लेकर नहीं आने की हिदायत दी थी। तब छात्र ने कुछ नहीं बोला। शिक्षक की बातों को चुपचाप सुनते रहा, भीतर ही भीतर शिक्षक की इस हिदायत से उसका गुस्सा बढ़ते ही जा रहा था। स्कूल की छुट्टी के बाद सभी छात्रों के साथ वह भी अपना बैग लेकर स्कूल से बाहर निकला। शिक्षक भी साथ-साथ बाहर निकला। छात्रों की भीड़ का फायदा उठाते हुए छात्र ने अपने शिक्षक पर धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया। इससे छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक पर छात्र को हमला करते देख साथी शिक्षक बीच-बचाव के लिए आगे आया, हमलावार छात्र ने दूसरे शिक्षक पर भी धारदार हथियार से हमला किया और फरार हो गया। दो शिक्षकों के घायल होने की जानकारी जैसे ही स्कूल के स्टाफ को मिली वे दौड़ते भागते पहुंचे व घायल शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे। एक शिक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रत्नाबांधा रोड में सर्वाेदय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इसी स्कूल के 11 वीं के छात्र ने भीड़ का फायदा उठाकर शिक्षक जुनैद अहमद पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमला के बाद शिक्षक खून से लथपथ हो गया और वहीं गिर पड़े। इसी बीच शिक्षक कुलप्रीत सिंह साथी शिक्षक को बचाने पहुंचा, छात्रा ने कुलप्रीत पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों शिक्षक खून से लथपथ हो गए। घायल शिक्षकों को वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया है। दोनों शिक्षकों का इलाज चल रहा है। जुनैद अहमद की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमला के बाद छात्र फरार है।