Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राज्य स्तरीय बस्तर हाफ मैराथन 2 अक्टूबर को

जगदलपुर । ‘दौड़ेगा बस्तर- दौड़ेगा छत्तीसगढ़, हमर बस्तर – हमर संस्कृति’ के नारे के साथ छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान मे छत्तीसगढ़ मे पहली बार “राज्य स्तरीय बस्तर हाफ मैराथन” जगदलपुर (बस्तर) में 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार बताया कि इस मैराथन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले सकते है। यह मैराथन दो आयु वर्ग में आयोजित होगी। पहला 18 वर्ष से ऊपर  (21 KM ) एवं दूसरा मास्टर वर्ग (10 KM) 35 वर्ष से ऊपर के लिए होगी (मास्टर और हाफ मैराथन किसी मे भी भाग ले सकते है )। हाफ मैराथन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट cgathletics.co.in पर जल्द ही शुरू की जायेगी। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा के दिशानिर्देश  एवं मार्गदर्शन मे आयोजित होगी। राज्यस्तरीय बस्तर हाफ मैराथन महिला/पुरुष (18 वर्ष से ऊपर के ) 21 किलोमीटर की दूरी एवं मास्टर खिलाड़ी ( 35 वर्ष से अधिक के पुरुष ) के लिए 10 किलोमीटर के खिलाड़ियो के लिए जगदलपुर (बस्तर) मे 2 अक्तूबर को सुबह 6 बजे से की होगी Iबस्तर हाफ मैराथन केवल छत्तीसगढ़ के ही खिलाड़ियो के लिए होगा, अन्य राज्यो के खिलाड़ी इसमे भाग नहीं ले सकते है I खिलाड़ियो को बिब नंबर आधार कार्ड या निवास प्रमाण पत्र को प्रमाणित करने के बाद ही दिया जाएगा I बस्तर हाफ मैराथन 18 वर्ष के अधिक के खिलाड़ी ही भाग ले सकते है I छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के वेब साइड पर ऑनलाइन एंट्री के माध्यम से खिलाड़ी इस आयोजन मे भाग ले सकते है पंजीयन की अंतिम तिथि 29 सितंबर रात 12 बजे तक होगीI शुल्क 200 रु निर्धारित किया गया है जो ऑनलाइन पंजीयन के समय लिया जाएगा I इस मैराथन मे खिलाड़ियो को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो दिए हुवे ईमेल मे प्राप्त होगा Iइस मैराथन मे खिलाड़ियो को अपना फोटो , आधार कार्ड / निवास प्रमाण पत्र की प्रति एवं मातापिता से सहमति पत्र अनिवार्य रूप से ऑनलाइन फॉर्म मे अपलोड करना एवं आयोजन के समय दिखाना होगाI खिलाड़ियो के रुकने एवं भोजन की व्यस्था आयोजको द्वारा 1 अक्टूबर रात से 2 अक्टूबर दोपहर तक की जायेगी।इस प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ियो को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियो को टी-शर्ट, ऑनलाइन सर्टिफिकेट, रुकने एवं खाने की व्यवस्था दिया जाएगा ।राज्य स्तरीय ओपन बस्तर हाफ मैराथन 2024 का रोड मैप तैयार करने के लिए एक समिति गठित किया गया है जिसमे रवीन्द्र कुमार पटनायक, सुनील कुमार नायर, सुदर्शन कुमार सिंह, अनिल कुमार खोपरागड़े आदि सदस्य होंगे ।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles