Tuesday, December 3, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

सुपर 8 की दौड़ से बाहर हुई श्रीलंका !

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के सबसे पहले क्वालिफाई करने वाली टीम साउथ अफ्रीका की बन गई है। ग्रुप डी में 12 जून को श्रीलंका और नेपाल के बीच फ्लोरिडा में मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से इस मैच को रद कर दिया गया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका जो इस ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है उन्होंने अगले दौर के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं वानिंदु हसरंगा की कप्तानी में खेल रही श्रीलंकाई टीम के लिए सुपर 8 में अब जगह बना पाना लगभग नामुमकिन हो गया है। वहीं नेपाल टीम का भी सफर ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ना काफी मुश्किल दिख रहा है।

नेपाल के खिलाफ मुकाबला रद होने की वजह से जहां श्रीलंका को सिर्फ 1 अंक से संतोष करना पड़ा तो वहीं अब उन्हें अब अपने ग्रुप के अन्य मैचों के परिणामों पर भी नजर रखनी पड़ेगी, इसमें उन्हें ये उम्मीद लगानी होगी कि 13 जून को बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच ब्रिजटाउन में होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद हो जाए और उसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ 16 जून को अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। वहीं साउथ अफ्रीका और नेपाल के बीच 14 जून को होने वाले मुकाबले में उन्हें ये भी उम्मीद लगानी होगी कि अफ्रीकी टीम इसमें बड़ी जीत हासिल करे और फिर नेपाल की टीम से 16 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में जीत की उम्मीद लगानी होगी। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए श्रीलंकाई टीम का अगले दौर में पहुंच पाना अब लगभग नामुमकिन माना जा रहा है.

Popular Articles