शिवपुरी। शिवपुरी की करैरा पुलिस ने कस्बे के बीचोंबीच एक मकान में चल रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कर वहां से एक करोड़ 24 लाख रुपये की नकली शराब जब्त की है। साथ ही आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली की करैरा जेल के सामने नकली शराब बनाने का अवैध कारखाना संचालित है। उक्त सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जेल के सामने शंकर यादव के मकान पर पीछे की तरफ आठ व्यक्ति एक कमरे में अवैध रूप से देसी मदिरा बनाते पकड़े गए। कुछ लोग क्वार्टर में शराब भर रहे थे तथा कुछ लोग शराब के क्वाटरों पर शील पैक कर रहे थे।
पुलिस को देखकर एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल हो गया, जबकि पुलिस ने राजेश सिंह पुत्र मोहर सिंह लोधी, सतेंद्र लोधी पुत्र रामअवतार सिंह नरवरिया, ब्रजकिशोर पुत्र पूरन सिंह लोधी, भाव सिंह पुत्र जसवंत सिंह लोधी निवासीगण ग्राम सैंथरी थाना मेहगांव जिला भिंड, महाजन पुत्र प्रेमनारायण लोधी निवासी गोरवर थाना खनियाधाना, जितेंद्र सिंह पुत्र गंभीर सिंह लोधी निवासी ग्राम पीपरी थाना बरोई जिला भिंड, रामजीलाल पुत्र सुम्मेर लोधी निवासी ग्राम मुहार थाना भौंती को गिरफ्तार कर लिया। मौके से फरार हुए आरोपित की पहचान पंकज लोधी निवासी करैरा के रूप में की गई है।