Congress Chief Minister feels relieved after joining BJP

प्रवक्ताओं को आक्रमकता और तथ्यों के साथ पार्टी का पक्ष रखना है : विजय जांगिड़

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दो महत्वपूर्ण बैठकें ली। पहली बैठक प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओं की हुई तथा दूसरी बैठक जिलो के प्रभारी, पदाधिकारियो की हुई। बैठक को संबोधित करते हुये सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि प्रवक्ता पार्टी का चेहरा होते है। हर प्रवक्ता को आक्रमकता से मोदी सरकार की 10 सालों की विफलता को जनता तक पहुंचानी है। महंगाई, बरोजगारी, किसानों से महिलाओं से धोखा इस चुनाव में हमारे बड़े मुद्दे है। भाजपा चुनाव को मुद्दो से भटकायेंगी, लेकिन हमें जनता के मुद्दों को छोड़ना नहीं है।

प्रवक्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस चुनाव में हमें दो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है। पहली मोदी सरकार की 10 वर्ष की विफलता वादाखिलाफी दूसरी कांग्रेस ने जनता हर वर्ग के लिये जो पांच गारंटी दिया है, उनको हर मंच से हमे जनता के बीच उठाना है। उन्होंने कहा कि नारी न्याय में हर महिला को सालाना 1 लाख रू. देने की गारंटी कांग्रेस ने दिया है। किसानों को एमएसपी देने के लिये कांग्रेस कानून बनायेगी। मनरेगा मजदूरों की मजदूरी कांग्रेस 200 से बढ़ाकर 400 करने की गारंटी देती है। साथ कांग्रेस 30 लाख युवाओ को रोजगार देने की गारंटी देती है तथा कांग्रेस हर जिलो में 5000 करोड़ की बजट बनाया जायेगा जो युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मद्द करेगी। जिला प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक में सभी जिलो में चुनाव प्रचार कार्यो एवं संगठनात्मक गतिविधियो की समीक्षा की गयी। सभी को अपने प्रभार जिलो में बूथ कमेटियों तक की सक्रियता से निगरानी तथा प्रत्याशियो के प्रचार अभियान को गति देने का निर्देश दिया गया।बैठक में प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा, विकास तिवारी, श्रीकुमार मेनन, प्रवक्ता नितिन भंसाली, अभय नारायण राय, वंदना राजपूत, अमित श्रीवास्तव, अजय गंगवानी, सत्यप्रकाश सिंह, परवेज अहमद, ऋषभ चंद्राकर, अनुभव शुक्ला, जावेद खान, रवि गवलानी, अंशुल मिश्रा, सतनाम पनाग, शारिक रईस खान, दीपक पांडे, सुजीत घिदौडे उपस्थित थे।