EX MLA के बंगले में घुसी तेज रफ़्तार कार

0
55
Services of Headmaster, Assistant Teacher and Assistant Grade 3 terminated, know what is the matter
Services of Headmaster, Assistant Teacher and Assistant Grade 3 terminated, know what is the matter

बाल-बाल बचे सुरक्षा कर्मी

रायपुर।
रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सीएम हाउस के पीछे पूर्व विधायक के बंगले में एक अनियंत्रित कार घुस गई। वहीं, इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां सीएम हाउस के पीछे दंतेवाड़ा की पूर्व विधायक देवती कर्मा का बंगला स्थित है। रविवार सुबह एक अनियंत्रित कार देवती कर्मा के बंगले की मुख्यद्वार से होते हुए अंदर घुस गई और दीवार से टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान गेट में तैनात सुरक्षा कर्मचारी बाल-बाल बच गए।