रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तेज रफ़्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया। इसके बाद वाहन बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को मेकाहारा में भर्ती कराया है। घटना रायपुर के गुढ़ियारी की है।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह गुढ़ियारी इलाके में तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवार और पैदल चल रहे लोगों को टककर मार दी। फिर एक बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में मसूम सहित कई लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी पिकअप वाहन के चालक को पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, पिकअप चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया था। घटना का वीडियो भी सामने आया है।