Friday, April 25, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से 3 की मौत

कोल्हापुर ।  महाराष्ट्र के कोल्हापुर में सोमवार को एक अनियंत्रित सैंट्रो कार ने 5 बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार ड्राइवर वसंत चव्हाण समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना साइबर चौक पर हुई।  यहां दोपहर शिवाजी यूनिवर्सिटी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सैंट्रो कार ने पांच बाइक सवारों को टक्कर मार दी और एक सिग्नल पोल भी तोड़ दिया।  हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं।  वहीं, हादसे में 72 वर्षीय सैंट्रो ड्राइवर वसंत चव्हाण, 8 महीने के एक बच्चे और 16 वर्षीय हर्षद पाटिल की मौत हो गई।  हर्षद ने हाल ही में 10वीं की परीक्षा दी थी।

Popular Articles