Wednesday, May 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

SP ने किया आरक्षक को निलंबित

कांस्टेबल के द्वारा दूसरी शादी करने का मामला

जांजगीर-चांपा।
जांजगीर में दो शादी करने वाले आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। कांस्टेबल ने पहली पत्नी के होते हुये भी दूसरी शादी की। इसकी शिकायत मिलने पर एसपी ने जांच के बाद आरक्षक को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड कांस्टेबल का नाम शिव बघेल है।
दरअसल, आरक्षक शिव बघेल रक्षित केंद्र जाजगीर में पदस्थ था। आरक्षके के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उसने पहली विवाहित पत्नी रहने के बाद भी अन्य महिला से दूसरी शादी की। इसकी शिकायत जांजगीर एसपी विजय कुमार पाण्डेय को मिलने पर उन्होंने इसकी जांच राजपत्रित अधिकारी से करवाई। जांच में शिकायत को सहीं पाया गया। एसपी ने आरक्षक शिव बघेल को अमार्यादित आचरण के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही आरक्षक के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।

Popular Articles