Friday, May 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

SP ने पुलिस अधिकारियों की जमकर ली क्लास, लगाई फटकार

बलरामपुर।
जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने आज एसपी कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली। लगभग 5 घंटे तक चली इस मैराथन क्राइम मीटिंग में एसपी ने 12 बिंदुओं पर समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी के साथ एडिशनल एसपी और एसडीओपी भी मौजूद थे।


एसपी की इस मैराथन क्राइम मीटिंग में कई थाना एवं चौकी प्रभारियों को कड़ी फटकार भी मिली। लंबित प्रकरण महिला सम्बन्धी अपराध व अन्य मामलों को लेकर एसपी ने नाराजगी जाहिर की और कड़े निर्देश जारी किए। एसपी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जहां भी शिकायत मिलेगी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Popular Articles