महतारी वंदन योजना की राशि से सोनाली करेंगी घरेलू जरूरत पूरी

छत्तीसगढ़ जगदलपुर

जगदलपुर ।  राज्य सरकार की नवीनतम महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए घर-परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोगी साबित होगी। स्थानीय पीजी कॉलेज धरमपुरा परिसर में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची जगदलपुर विकासखण्ड अंतर्गत मारकेल निवासी सोनाली कश्यप आज योजना की पहली किश्त मिलने से काफी प्रफुल्लित दिखाई दी। इस दौरान सोनाली ने कहा कि इस योजना से मिलने वाली सहायता राशि का उपयोग घरेलू जरूरत को पूरा करने के साथ कुछ राशि बचत करेंगी ताकि आड़े वक्त में काम आ सकेसोनाली बताती हैं कि उसका परिवार खेती-किसानी से जुड़ा है, जिसके माध्यम से घर-परिवार का भरण-पोषण हो रहा है। अब महतारी वंदन योजनान्तर्गत सहायता राशि से घर-परिवार की जरूरतों को पूरी करने में मदद मिलेगी।

ज्ञात हो कि प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन सहित उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने और समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव,असमानता को दूर करने एवं जागरूकता लाने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

जगदलपुर ब्लॉक के मारकेल निवासी सोनाली ने बताया कि सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने की घोषणा के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले द्वारा मुहल्ले में योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। इस जानकारी मिलने के बाद पंचायत भवन में लगे शिविर में आवेदन की थी। आवेदन के जांच उपरांत उसका महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राही में नाम आया और अब उसके बैंक खाते में राशि मिली है। जिससे वह काफी खुश है कि उन्हें अब सरकार की मदद से परिवार की बेहतरी को बढ़ावा मिलेगा।