जांजगीर- चांपा I तुम्हार बेटा ड्रग्स तस्करी करते अपने तीन दोस्तों के साथ पकड़ा गया । अगर पुलिसिया कार्रवाई से बचना है तो एक लाख रूपए आनलाइन ट्रांसफर कर दो। इस तरह का फोन एक शिक्षक के पास सोमवार को सुबह 9:45 बजे आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। काल आने के बाद शिक्षक ने अपने बेटे को काल करने का प्रयास किया तो उसे फोन नहीं काटने की चेतावनी दी गई और शीघ्र ही रूपए भेजने को कहा गया।साइबर ठग लोगों को कई तरह से झांसा दे रहे हैं और उनसे ठगी कर रहे हैं। आज जांजगीर के वार्ड नंबर 19 के एक शिक्षक का बेटा सुबह 7 से 10 बजे की पाली में परीक्षा देने गया था।
इस दौरान शिक्षक के पास 9:45 बजे फोन आया कि उसका बेटा ड्रग्स तस्करी करते अपने तीन साथियों के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने उनकी खूब धुनाई की है और वह अभी लाकअप में रो रहा है। एफआईआर न करने के लिए विनते कर रहा है। इसलिए अपने बेटे को बचाना चाहते हो तो एक लाख रूपए आनलाइन ट्रांसफर कर दो। फोन करने वाले ने खुद का पुलिस आफिसर बताया और तुरंत रूपए भेजने को कहा। जब शिक्षक ने कहा कि उसके पास अभी खाते में इतने रूपए नहीं हैं तो फर्जी पुलिस अधिकारी ने तुरंत इंतजाम करने को कहा और फोन नहीं काटने का निर्देश दिया। शिक्षक ने सूझबूझ से काम लिया और एक अन्य मोबाइल से अपने बेटे को काल किया। पहले तो उनके बेटे ने काल रिसीव नहीं किया तो शिक्षक डर गए मगर कुछ देर बाद उनके बेटे का फोन आया और उसने बताया कि वह तुरंत परीक्षा हाल से निकला है ।
उसका मोबाइल साइंलेंट में था और वह 5 मिनट में घर पहुंच रहा है तो पिता ने राहत की सांस ली और उसने फर्जी पुलिस अधिकारी से जब कहा कि उसका बेटा तो उसके घर आ गया है तो उसने फोन काट दिया। यह फोन 32716-61441 से आया था और नंबर के सामने 92 पाकिस्तान का कोड लगा था। उसके इस नंबर पर डीपी में पुलिस अधिकारी के ड्रेस में एक व्यक्ति की फोटो भी है। इसी तरह का काल दो दिन पहले उनके पड़ोसी के घर भी आया था और उससे भी राशि की मांग की गई थी। इस तरह अब साइबर ठग ठगी के लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं, इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है।
आनलाइन एफआईआर के मोबाइल नंबर से ठगी
कुछ माह पूर्व जिले में आनलाइन एफआईआर कराने वाले लोगों का मोबाइल नंबर उसमें से निकालकर ठगी के मामले भी सामने आ चुके हैं हालांकि इन ठगों को पकड़ा नहीं जा सका। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। लाटरी लगने, इनाम जीतने आदि के नाम पर भी ठगी आम हो गई है।