सर्पदंश पीड़िता को मिली तत्काल मदद

छत्तीसगढ़

जशपुरनगर । जिले में सर्पदंश से पीड़ित लोगों को अब तत्काल मदद के साथ ही बेहतर उपचार भी मिल रहा है।

जिला प्रशासन की पहल से जिले में सर्पदंश के प्रति लोगों को जानकारी देने एवं जागरूक करने सभी विकासखण्डों में विभिन्न शिविरों को आयोजन किया गया। जिससे लोगों में जागरूकता आई है। अब सर्पदंश पीड़ितों को अस्पताल पहुंच रहे हैं। बगीचा के ग्राम पंचायत खरीडार निवासी 21 वर्षीय ललिता की सर्पदंश की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा लाया गया। पीड़िता को तत्काल एंटी वेनम के साथ ही स्वास्थ्य सुविधा दी गई। जिसके बाद पीड़िता की सेहत बेहतर है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सांप के काटने पर लोग अस्पताल से पहले झाड़फूंक का सहारा लेते थे। लेकिन जिला प्रशासन की पहल से अब लोगों में न सिर्फ जागरूकता आई बल्कि सर्पदंश से पीड़ित लोगों  को तत्काल अस्पताल लाया  जा रहा है। जिससे पीड़ित को तत्काल मदद व बेहतर उपचार भी मिल रहा है। सर्पदंश के मामले को लेकर जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान भी चलाती रहती है। जिसके परिणाम स्वरुप लोगों इलाज के साथ ही सर्पदंश से बचाव के लिए पूर्ण रूप से जागरूक हो रहे हैं। सर्पदंश से पीड़ितों के बचाव के लिए अस्पतालों में करीब एंटी स्नैक वेनम डोज रखे गए हैं। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इंजेक्शन का स्टॉक है। जन जागरूकता टीम द्वारा लगातार आमलोगों से सांप काटने पर अस्पताल लाने की अपील की जा रही है साथ ही जागरूक किया जा रहा है। ताकि समय पर इलाज कर मरीज की जान बचाई जा सके।