पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर, 14 पेटी शराब जब्त

छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़ । छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस ने बोलेरो से 14 पेटी शराब जब्त की है। वहीं गाड़ी में सवार तस्कर पुलिस चेकपोस्ट देखकर गाड़ी छोड़कर भाग गए।

दरअसल महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित बाघनदी थाना को सूचना मिली की शराब तस्करों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में अवैध शराब ला रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर बेरिकेटिंग कर जांच की। लेकिन शराब तस्कर पुलिस को देखकर भाग निकले।

पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में शराब तस्करों का पीछा किया, बाघनदी बांध के पास शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी समेत 14 पेटी शराब को जब्त कर शराब तस्करों की पता साजी में जुटी हुई है। मामले में एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि शराब तस्कर मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र होते हुए छत्तीसगढ़ में शराब ला रहे थे। मादक पदार्थों पर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।