स्मार्ट सिटी एमडी ने अंडरग्राउंड केबलिंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर । नगर निगम कमिश्नर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने सोमवार को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सी.एस.पी.डी.सी.एल. और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ शहर में संचालित अंडरग्राउंड केबलिंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की जानकारी ली। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल, महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) पीके पंचायती, अतिरिक्त महाप्रबंधक (तकनीकी) बी.आर. अग्रवाल सहित सी.एस.पी.डी.सी.एल. के अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण भ्रमण के दौरान मालवीय रोड, आमापारा, लाखे नगर, ईदगाह भाटा, राजकुमार कॉलेज से त्यात्यापारा चौक से बढ़ई पारा राठौर चौक तक चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समयबद्ध योजना के तहत सभी कार्य पूरे किए जाए एवं कार्य के दौरान नागरिकों को समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आवश्यकता अनुरूप स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी इन मार्गों पर किए जाने के निर्देश अपने अधिकारियों को दिए है।