गरियाबंद । जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में 40 कमार जनजातियों के हितग्राहियों का आजीविका विकास कार्यक्रम अंतर्गत हाफ पेंट मेकिंग एवं चायनिज फास्ट फूड कोर्स में कौशल प्रशिक्षण गत दिवस 12 जनवरी युवा दिवस से प्रारंभ किया गया। सहायक परियोजना अधिकारी, लाईवलीहुड कॉलेज श्रीमती सृष्टि मिश्रा ने बताया कि यह प्रशिक्षण 15 दिनों तक चलेगी। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को उत्पाद विकास प्रशिक्षण, उद्यमिता प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण व मार्केटिंग एण्ड सेल्स प्रशिक्षण तथा फडिंग के स्त्रोत सिखाया जायेगा।
इस दौरान कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कमार जनजातियों के हितग्राहियों से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण को प्रशिक्षणार्थी गंभीरतापूर्वक करें। इस दौरान 05-07 कमार हितग्राही के द्वारा उनके घर में टी.वी. एवं मोबाईल नहीं होने की जानकारी दी गई। इस पर कलेक्टर ने हितग्राहियों कोे समाज के मुख्यधारा एवं आजीविका से जुड़ने क लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को स्टेशनरी एवं इंडक्शन किट प्रदाय करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया।