श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति की बैठक संपन्न

छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा । श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति जांजगीर-नैला की बैठक 25 दिसंबर 2023 को नगर के भीमा तालाब प्रांगण में शाम चार बजे से आयोजित की गई, जिसमें नगर में कलश यात्रा निकालने एवं नगरवासियों को इस आयोजन के संबंध में घर-घर जाकर आमंत्रण देने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि 30 दिसंबर 2023 को दोपहर तीन बजे श्री राम मंदिर वार्ड क्रमांक 12 पुरानी बस्ती जांजगीर से अक्षत कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कचहरी चौक से नेताजी चौक होते हुए श्रीराम मंदिर नैला में समाप्त होगी।

इस यात्रा में नगर के सभी गणमान्य सनातनि भाई एवं माता-बहनंे सदर आमंत्रित रहेंगीं। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अगली बैठक 27 दिसंबर 2023 को यथा स्थान पर पुनः शाम चार बजे से रखी गई है। इस दौरान प्रमुख रूप से मनोज पाण्डेय, विनोद यादव, रामाकांत राजवाड़े, एसके यादव, आलोक शुक्ला, नवीन राठौर, धर्मेन्द्र राणा, राजेन्द्र राठौर, उपेन्द्र तिवारी, रमेश त्रिपाठी, हरिहर आदित्य, अमरीश सिंह राठौर, लखन यादव, आशीष शर्मा, अक्षत सिंह, भैरव मिश्रा, विपुल उपाध्याय, विवेक सिंह, प्रदीप राठौर, गोलू दुबे, चुन्नीलाल राठौर, देवानंद गढ़ेवाल, अवि सिंह, दुर्गेश राठौर, देवाशीष राठौर, नरेन्द्र पाण्डेय, मनोज अग्रवाल, सूरज ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।