भिलाई- खुर्सीपार में श्रीकृष्णा रेड्डी किराना एवं कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। कपड़े की दुकान में टेलरिंग का भी काम होता है। गुरुवार रात लगी आग देखते ही देखते पूरी दुकान में फैल गई। आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। आग से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आधी रात को जानकारी मिलते ही खुर्सीपार पुलिस और अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची।
उन्होंने दुकान में लगी आग को कई गाड़ी पानी की मदद से बुझाया। समय रहते आग बुझा ली गईए नहीं तो ये आसपास की दुकानों और घरों में भी फैल सकती थी। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। शॉप के मालिक कृष्णा रेड्डी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुकान के अंदर अधिकतर माल जलकर खाक हो चुका है। रात्रि 1 बजे अचानक आग लगने से दुकान में रखे सभी कपड़े जलकर राख हो गए हैं।
वहीं दुकान से लगे किराना दुकान में भी आग लगने से वहां रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। यह दोनों दुकान उनकी ही बताई जा रही है। संचालक आनंद एवं रामा राव ने बताया कि रात 12 बजे खाना खाकर वह सो गए थे, अचानक 1 कुछ बेचैनी सी महसूस होने पर उठकर देखा तो दुकान से धुआं निकलता नजर आया।
जब तक हम लोग जाग पाते तब तक दुकान में भीषण आग फैल गई थी। तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। आसपास के भी लोग भी जाग गए थे। फायर ब्रिगेड की पांच गाडिय़ों से आग पर काबू पाया गया लेकिन दुकान रखे सामान सब जलकर राख हो गए हैं।