Subscribe to newsletter

khaskhabar.news

Saturday, April 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सेवा भाव सबसे आवश्यक – प्रो अंजू श्रीवास्तव

हिन्दू कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ

दिल्ली।
सेवा और संस्कारों का आपसे में गहरा सम्बन्ध है। हमारे देश में सेवा कार्यों की महान परम्परा रही है जो समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के विभिन्न रूपों में दिखाई देती रही है। राष्ट्रीय सेवा योजना अपने सेवा कार्यों से इसी महान परम्परा को सुरक्षित रखने तथा उसे आगे बढ़ाने का काम करती है जिससे युवा पीढ़ी प्रेरणा ग्रहण कर सके। हिन्दू कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दू कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न गतिविधियों और सेवा कार्यों से निश्चय ही समाज को लाभ मिलेगा। प्रो श्रीवास्तव ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन तथा बाद के दौर में भी हिन्दू कालेज अपनी राष्ट्रीय चेतना और सेवा कार्यों के लिए सदैव जाना जाता रहा है। उन्होंने शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के बाहरी हिस्से में सफाई कार्यों में भी भागीदारी की और स्वच्छता अभियान को सेवा भाव का सबसे आवश्यक तत्त्व बताया। उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने शिविर की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि हिन्दू कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों, साक्षरता तथा स्वास्थ्य चेतना के सम्बन्ध में अनेक नियमित गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। डॉ पल्लव ने कहा कि सात दिवसीय शिविर से स्वयं सेवकों को इन सेवा कार्यों को और अधिक बेहतर ढंग से सम्पादित करने की प्रेरणा मिलेगी।


इससे पहले शिविर में सुबह योगाभ्यास तथा ध्यान सत्र का आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागी स्वयं सेवकों ने सूर्य नमस्कार और कुछ अन्य आसन भी किए। ख़ुशी शाह, रौनक ने प्रथम दिवस के स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया तथा जीतिशा इस अभियान की पार्टीवेक्षक थी।

उद्घाटन सत्र में डॉ सोनिया, डॉ नौशाद अली सहित अन्य अध्यापक और योजना के पूर्व स्वयं सेवक भी उपस्थित थे। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा अध्यक्ष नेहा यादव ने सभी का आभार प्रदर्शित किया।

Popular Articles