Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक सहित सहायक ग्रेड 3 की सेवाएं समाप्त, जाने क्या है मामला

जीपीएम।
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर बड़ी कारवाई हुई है। स्कूल के प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक, सहायक ग्रेड-3 की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनाधिकृत रूप से लंबी अवधि से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर के अनुमोदन से एक प्रधान पाठक, दो सहायक शिक्षक एवं एक सहायक ग्रेड 3 की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।
इनमें गौरीशंकर दिनकर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला डोंगरगढ़ी विकासखण्ड गौरेला, निवेदिता लदेर सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला कोटमीकला विकासखण्ड पेण्ड्रा, रानू मसराम सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला बारीउमराव विकासखण्ड पेण्ड्रा और कुमारी अग्रणी तिवारी सहायक ग्रेड 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरजा विकासखण्ड गौरेला शामिल हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विगत 24 दिसम्बर को जारी अलग-अलग आदेश में कहा गया है, कि उपरोक्त कर्मचारियों बिना पूर्व सूचना एवं अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे हैं।
अनुपस्थित कर्मचारियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए जवाब प्रस्तुत करने कहा गया, किन्तु उनके द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। फलस्वरूप सामान्य प्रशासन विभाग (नियम शाखा) मंत्रालय नवा रायपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार उनकी सेवाएं समाप्त करते हुए, उन्हें तत्काल सेवा से पदच्युत कर दिया गया है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles