Saturday, December 28, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

5 साल के मासूम बच्‍चे की गला रेतकर हत्‍या, क्षेत्र में फैली सनसनी

खंडहर में म‍िली बच्चे की लाश

सुलतानपुर//
सुलतानपुर के सोनवातारा गांव में पांच साल के बालक का अपहरण कर उसकी गला रेतकर हत्‍या कर दी गई। उसकी आंख भी फोड़ी गई थी। हत्यारों ने शरीर के अन्य हिस्सों को धारदार औजार से गोद दिया था। इस क्रूरतम घटना के बाद शव घर से 100 मीटर की दूरी पर वीरान जर्जर मकान में छि‍पा दिया था। सुबह शव बरामद हुआ तो गांव में सनसनी फैल गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शाम को पुलिस चौकी के पास मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
मृतक की मां बैजंती का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति से कुछ महीने पहले खाने-पीने को लेकर पति से झगड़ा हो गया था। इस कारण बेटे की हत्या की गई है। वहीं, कुछ लोग तंत्र-मंत्र के चक्कर में घटना होने की आशंका जता रहे हैं। वहीं इस मामले में एसपी ने बताया क‍ि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। राजफाश के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।

Police inspecting the crime scene
Police inspecting the crime scene

एसपी ने बताया क‍ि साईंगंज के सोनवातारा निवासी अरविंद कुमार का 5 साल का बेटा अखिल बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे घर से अचानक लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो सूचना पुलिस को दी गई। बाबा पूर्णमासी की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी थी। गुरुवार सुबह सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम अखिल को तलाश रही थी।
गांव के बच्चों ने करीब 9 बजे संजय के जर्जर मकान में शव जमीन पर फटे-पुराने कपड़ों के बीच पड़ा देखा। सर्च अभियान में लगे सीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव देखने वाले लोगों की रूह कांप गई। बताया क‍ि बालक का गला कटा था। उसकी एक आंख फूटी थी। हाथ, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी धारदार औजार से चोट के निशान थे।

Crowd of women at the house after the murder of the child
Crowd of women at the house after the murder of the child

उन्‍होंने बताया क‍ि फाेरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य संकलित कर ल‍िए हैं। एसओजी और डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया था। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ की थी। साथ ही मातहतों को जल्द राजफाश के निर्देश दिए थे।
गुरुवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजन बालक अखिल का शव लेकर द्वारिकागंज चौकी पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ आयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिवारजन की मांग थी कि घटना का जल्द राजफाश कर आरोपित को जेल भेजा जाए। हत्यारों को फांसी दी जाए। साथ ही 15 लाख रुपये आर्थिक मदद, आवास के लिए पट्टा व सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने की मांग की।

Popular Articles