वरिष्ठ व नये मतदाताओं का नारियल और फूल से किया जा रहा सम्मान

छत्तीसगढ़ बेमेतरा

बेमेतरा । चुनाव पांच सालों के बाद ही आते हैं। इन चुनावों का मकसद हम अपने देश और राज्य के लिए अच्छे प्रतिनिधियों का चयन करना होता है ताकि देश में या राज्य में अच्छी सरकार का गठन किया जा सके। भारत में लोकतंत्र है। इस लोकतंत्र में मतदान से हमें सरकार चुनने का मौका मिला है। लोगों को यह मौका बड़ी मुश्किलों के बाद मिला है। इसलिए चुनाव में हर मतदाता को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। मतदान में हर मतदाता को हर हाल में सभी को भाग लेना चाहिए। मतदान बहुत ही गंभीर विषय है। मतदाताओं को पूरी सोच विचार के बाद ही किसी प्रत्याशी को वोट देना चाहिए। किसी भी तरह के लालच में आकर वोट नहीं करना चाहिए। ऐसे प्रत्याशी को ही वोट करना चाहिए, जोकि अपने हलके के विकास के प्रति गंभीर हो।

इसी क्रम में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के आदेशानुसार सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में नवागढ़  विधानसभा एवं जनपद पंचायत बेमेतरा के ग्राम पंचायत मोढ़े सारंगपुर चरगवां मे जनपद पंचायत सीईओ पी एल धुर्वे के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमे ग्राम के वरिष्ठ एवं नये मतदाताओं का नारियल एवं फूल चावल देकर सम्मानित किया गया। मतदाताओं को शपथ दिलाया गया फिर घर घर भ्रमण कर पीला चावल फूल देकर 7 मई को मतदान केंद्रों मे जाकर अपना मतदान करने को आमंत्रित किया गया। उक्त कार्यक्रम में एडीशनल सीईओ भरत बंजारे विक्रम सिंह  पी ओ संदीप वारे समन्वयक घनश्याम सिंहा विकास राजपूत पंचायत निरीक्षक कोमल चंद्रवंशी दिनेश साहू सहित जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में सचिव गण व बिहान के महिला समूह के सदस्य गण उपस्थित थे।