Thursday, December 12, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट, जानिये किसे मिली क्या जिम्मेदारी

गुजरात में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. गुजरात सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई सीनियर अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. 4 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है. बुधवार को इस सम्बद्ध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी तुषार मोहनलाल ढोलकिया को गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, गांधीनगर के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. आईएएस तुषार मोहनलाल ढोलकिया बैच 2009 के अधिकारी है. अब तक वो नागरिक आपूर्ति निदेशक के साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, सचिवालय में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
वहीँ आईएएस, इन्डस्ट्रियल एक्सटेंशन ब्यूरो के मैनेजिंग डायरेक्टर आईएएस गौरंगभाई एच मकवाना को भरूच का कलेक्टर बनाया गया है. आईएएस डीपी देसाई को उनके विभाग के साथ गांधीनगर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Popular Articles