दंतेवाड़ा । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा ) हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ.जे. गणेशन (आइ.ए.एस 2009) एवं पुलिस ऑर्ब्जवर रामकिशुम (आई.पी.एस. 2010) की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के डंकनी सभाकक्ष में मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। साथ ही सामान्य प्रेक्षक द्वारा रेंडमाइजेशन के पश्चात् डाईट परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम का अवलोकन करते हुए मतगणना संबंधित मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी।
इसके पूर्व सामान्य प्रेक्षक द्वारा स्थैतिक निगरानी दल, एफएसटी, व्यय लेखा दल मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, आबकारी विभाग, पुलिस प्रशासन सहित सभी निर्वाचन दायित्वों से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा निर्वाचन संबंधी मुलभूत जानकारी जैसे मतदान केन्द्रों की संख्या, विस्थापित हुए मतदान केन्द्र, संवेदनशील मतदान केंद्र, मतदाताओं की संख्या, सामान्य बूथ, युवा मतदान केंद्र, पिंक बुथ, पीडब्ल्यू बुथ, बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों के ठहरने के व्यवस्थाओं सहित अन्य जानकारी से सामान्य प्रेक्षक को अवगत कराया गया। इसके साथ ही सामान्य प्रेक्षक ने पुलिस बलों की उपलब्धता और सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की भी जानकारी ली गयी।
बैठक में इसके साथ ही पीपीटी के माध्यम से जिलें उपलब्ध बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट की संख्यात्मक जानकारी भी दी गयी। इस दौरान पुलिस ऑब्जर्वर रामकिशुम, सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्व रंजन, एसडीएम जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के बर्मन, संयुक्त कलेक्टर हिमांचल साहू, सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।