एमसीबी । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त काउंटिंग ऑब्जर्वर कैलाश सुखदेव पगारे की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य सीजी एसडब्ल्यूसी गोदाम चैनपुर स्ट्रांग रूम में किया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत 04 जून 2024 को होने वाली मतगणना हेतु सीजीएसडब्ल्यूसी गोदाम चैनपुर स्ट्रांग रूम में मतगणना कर्मचारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के समय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर -सोनहत एआरओ मूल चंद चोपड़ा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़ लिंगराज सिदार, ईवीएम नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार भगत, डीआईओ अभिजीत कौशिक सहित मतगणना अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान काउंटिंग ऑब्जर्वर कैलाश सुखदेव पगारे ने पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर, वाहन पार्किंग, बैरीकेट, मतगणना में आने वाले कर्मचारियों एवं एजेंटों के आने जाने वाले रूट की जानकारी ली।