छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10 वीं द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए 45 हजार 850 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। परीक्षा में 43722 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 22 हजार 581 छात्र और 21 हजार 141 छात्राएं शामिल हुए। उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 17.74, तो पास हुए छात्राओं की प्रतिशत 12.80 रहा।
द्वितीय मुख्य परीक्षा में 43713 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। पास परीक्षार्थियों की संख्या 6642 रही। यानी कि कुल 15.19 प्रतिशत पास हुए, जिसमें लड़कियां 17.74 और लड़के 12.80 प्रतिशत पास हुए। द्वितीय मुख्य परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से 1.81 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। सेकंड डिवीजन में 11.74 और थर्ड डिवीजन में 1.57 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।
बता दें कि माशिमं ने इस बार सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं बल्कि पहली बार 10वीं और 12वीं की दूसरी बार मुख्य-अवसर परीक्षा जुलाई-अगस्त में करवाई थी।इससे पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2024 के परिणाम घोषित किए थे। इसमें कुल 37 हजार 578 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किए थे। इसमें से 35 हजार 616 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। घोषित परीक्षा परिणाम में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी 11 हजार 609 थे। इस प्रकार 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार, हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2024 के परिणाम में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 33.47 प्रतिशत, जबकि बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 31.75 प्रतिशत रहा। मंडल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रथम श्रेणी में 3,033 (8.52 प्रतिशत) विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि द्वितीय श्रेणी में 7,823 (21.96 प्रतिशत) और तृतीय श्रेणी में 752 (2.11 प्रतिशत) विद्यार्थी सफल रहे। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध हैं, जहां छात्र अपने परिणाम देख सकते हैं।