Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

तितली सम्मेलन 2024 का द्वितीय दिवस प्रतिभागियों ने किया सर्वेक्षण

कवर्धा। भोरमदेव अभ्यारण्य अंतर्गत आयोजित प्रथम तितली सम्मेलन 2024 के द्वितीय दिन मैदानी सर्वे का कार्य रखा गया था जिसमें उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। सर्वेक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को तितली हाट स्पॉट की संख्या के आधार पर छह समूहों में बाँटा गया था। प्रत्येक समूह में दो वनकर्मियों को पाथ प्रदर्शित करने हेतु नियुक्त किया गया था। सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रातः एवं सायंकाल को अपने अपने तय किए गए तितली हाट स्पॉट में सर्वे कार्य सम्पन्न कराया गया। सर्वे के दौरान तितलियों ने प्रतिभागियों एवं भाग लेने वाले अनुभवी से तितली प्रेमियों का मन मोह लिया इस सर्वे के दौरान commander orange oakleaf, baronet, common sailor, stripped tiger, blue tiger, common leopard , staff Sargent, yellow pansy, lemon pansy, blue pansy, lime swallow tail, great egg fly, common crow, nawab, common grass yellow, Mormonआदि तितलियाँ बहुतायत में दिखाई दी। 

  तितली प्रेमियों द्वारा बताया गया कि भोरमदेव अभ्यारण तितलियों के लिए स्वर्ग जैसा है, यहाँ तितलियाँ प्रचुर मात्रा में विद्यमान् है एवं बहुतायत में दिखाई दे रही है । कुछ तितली विशेषज्ञों द्वारा यह भी बताया गया कि उनके द्वारा दो तीन ऐसी तितलियाँ भी देखी गई हैं जो अब तक भोरमदेव अभयारण्य में रिपोर्ट नहीं गई हैं। तितली विशेषज्ञों द्वारा देखी जा रही तितलियों की फोटोग्राफी भी की जा रही है एवं उन्हें एक चेक लिस्ट भी प्रदान किया गया है जिसमें वे उनके द्वारा देखे गए तितलियों को मार्क करते जा रहे हैं। सम्मेलन समाप्ति उपरांत एक गूगल ड्राईव लिंक जारी किया जाएगा जिसमें सभी तितली प्रेमियों द्वारा अपने द्वारा लिए गए फोटोग्राफ्स को अपलोड किया जाएगा। तितली प्रेमियों को सर्वे समाप्ति उपरांत आज शाम सरोदा दादर में स्थानीय संस्कृति बैगा नृत्य एवं रात्रिकालीन आकाशीय परिदृश्य स्टार गेजिंग का आयोजन किया गया है जो कि प्रतिभागियों के लिए अविस्मरणीय सिद्ध हो सकेगा।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles